देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल NDTV पर 9 नवंबर के दिन सरकार के द्वारा लगाये प्रतिबंध को लेकर भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद और जी मीडिया ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा ने सरकार के कदम को सही ठहराते हुए NDTV इंडिया पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाने की मांग की हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि NDTV पर 1 दिवसीय प्रतिबन्ध नाइंसाफी है, यह सजा बहुत कम है! देश की सुरक्षा से खिलवाड़ के लिए उन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा, मेरा तो यह भी विश्वास है की अगर NDTV न्यायालय में जाए तो उसे वहां से भी फटकार ही मिलेगी.
भाजपा सांसद ने आगे कहा, UPA काल में Zee पर प्रतिबन्ध की बात चली थी तब NDTV, बाकि तथाकथित बुद्धिजीवीयों ने मौन धारण करा था, Editors Guild भी चुप्पी साधे हुआ था. पर आज गलत को गलत कहने पर, कुछ लोग आपातकाल कह रहे है! क्या देश की सुरक्षा का कोई भी महत्त्व नहीं?
उन्होंने आगे कहा, देश की सुरक्षा में दो मत नहीं हो सकते। सरकार द्वारा NDTV इंडिया पर एक दिवसीय प्रतिबन्ध को मैं बिलकुल सही मानता हूँ.