NDTV पर बैन हुआ स्थगित, नायडू ने कहा – ‘NDA सरकार अभिव्यक्ति की आजादी में करती हैं विश्वास’

venkaiah-naidu-23-1466651627

एनडीटीवी के हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया पर लगाए गए एक दिन के बैन पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने रोक लगा दी है. वेंकैया नायडू ने ये फैसला एनडीटीवी के प्रमोटर डॉ. प्रणॉय राय से मुलाक़ात के बाद लिया है.

नायडू ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर-मंत्रालयी समिति ने पाया है कि चैनल ने पठानकोट आतंकी हमले की कवरेज में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार ने उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत काम करते हुए इस बैन को स्थगित कर दिया.

उन्होंने आगे कहा, हमारी सरकार कांग्रेस की तरह नहीं है, जिसने 1975 और 2004 से 2014 के बीच अभिव्यक्ति की आजादी को मसलने का काम किया. नायडू ने कहा कि एनडीए सरकार अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करती है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार में बैठे हम सभी लोगों ने 1975 के आपातकाल के खिलाफ पूरी ताकत से जंग लड़ी थी. भविष्य में भी हम अभिव्यक्ति की आजादी और उस पर अटैक करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.

विज्ञापन