एनडीटीवी के हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया पर लगाए गए एक दिन के बैन पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने रोक लगा दी है. वेंकैया नायडू ने ये फैसला एनडीटीवी के प्रमोटर डॉ. प्रणॉय राय से मुलाक़ात के बाद लिया है.
नायडू ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर-मंत्रालयी समिति ने पाया है कि चैनल ने पठानकोट आतंकी हमले की कवरेज में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार ने उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत काम करते हुए इस बैन को स्थगित कर दिया.
IMC (Inter Min com) is clear tht NDTV has violated due process&procedure & compromised nat'l security in their coverage of Pathankot attack
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) November 7, 2016
But, in sync with the Government’s liberal democratic ethos & principles, this decision was taken with regard to NDTV.
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) November 7, 2016
उन्होंने आगे कहा, हमारी सरकार कांग्रेस की तरह नहीं है, जिसने 1975 और 2004 से 2014 के बीच अभिव्यक्ति की आजादी को मसलने का काम किया. नायडू ने कहा कि एनडीए सरकार अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करती है.
Unlike the Congress which muzzled free speech in 1975 & between 2004-2014, the NDA government believes in freedom of expression.
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) November 7, 2016
GoI has no ill-will against anyone. We are here to fulfil aspirations of 125 crore people & fulfil the unprecedented mandate people gave us.
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) November 7, 2016
उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार में बैठे हम सभी लोगों ने 1975 के आपातकाल के खिलाफ पूरी ताकत से जंग लड़ी थी. भविष्य में भी हम अभिव्यक्ति की आजादी और उस पर अटैक करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.