पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के प्रमुख समाचार चैनल NDTV पर केंद्र सरकार द्वारा लगाये गये एक दिन के प्रतिबंध की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इससे सरकार के आपातकाल जैसे रवैये का पता चलता है.
उन्होंने कहा, “एनडीटीवी (इंडिया) पर प्रतिबंध हतप्रभ करने वाला है. अगर सरकार को पठानकोट (वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमला) मामले की कवरेज को लेकर आपत्ति है तो इस बारे में कई प्रावधान उपलब्ध हैं. प्रतिबंध तो आपातकाल जैसा रवैया दिखाता है.”
गौरतलब है कि एनडीटीवी इंडिया को पठानकोट आतंकवादी हमले के दौरान कार्यक्रम कवरेज कोड के उल्लंघन के आरोप में एक दिन के लिए प्रसारण बंद करने को कहा गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक समिति ने पठानकोट आतंकी हमला मामले में कवरेज में नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन के प्रतिबंध की सिफारिश की थी.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केबल टीवी नेटवर्क (नियमन)के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए 9 नवम्बर को रात एक बजे से 10 नवम्बर रात एक बजे तक पूरे देश में चैनल के प्रसारण या पुनर्प्रसारण पर एक दिन की पांबदी लगाने का आदेश दिया है.