NDTV इंडिया पर बैन को स्थगित करने के बजाय सरकार आदेश को वापस ले: मनीष तिवारी

manish

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सुचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा NDTV इंडिया पर बैन को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ आदेश को स्थगित किए जाने के बदले उसे वापस ले.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, आईएमसी परामर्श देने वाला निकाय है और एनडीटीवी के बारे में फैसले को स्थगित किए जाने के बदले सूचना एवं प्रसारण मंत्री को उसे वापस लेना चाहिए.

सोमवार को एनडीटीवी के सह अध्यक्ष प्रणव रॉय की वेंकैया नायडू से मुलाक़ात के बाद मंत्रालय ने अपने आदेश को स्थगित कर दिया था.

गौरतलब रहें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दो नवंबर को एनडीटीवी इंडिया द्वारा पठानकोट आतंकवादी हमले के कवरेज में दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में 9 नवंबर को प्रसारण बंद रखने का आदेश दिया था.

विज्ञापन