कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सुचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा NDTV इंडिया पर बैन को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ आदेश को स्थगित किए जाने के बदले उसे वापस ले.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, आईएमसी परामर्श देने वाला निकाय है और एनडीटीवी के बारे में फैसले को स्थगित किए जाने के बदले सूचना एवं प्रसारण मंत्री को उसे वापस लेना चाहिए.
IMC is recomendatory body.Minister who decides.@ndtv should not fall for this chicanery of putting coercion on hold. I&B must Withdraw order
— Manish Tewari (@ManishTewari) November 8, 2016
सोमवार को एनडीटीवी के सह अध्यक्ष प्रणव रॉय की वेंकैया नायडू से मुलाक़ात के बाद मंत्रालय ने अपने आदेश को स्थगित कर दिया था.
गौरतलब रहें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दो नवंबर को एनडीटीवी इंडिया द्वारा पठानकोट आतंकवादी हमले के कवरेज में दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में 9 नवंबर को प्रसारण बंद रखने का आदेश दिया था.