बच्‍चों के साथ टॉफी खाएं राहुल, उन्‍हें देश गंभीरता से नहीं लेता: आजम

अपनी कमियों को छुपाने के लिए उठा रहे राम मंदिर का मुद्दा: आजम खान

रामपुर। अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले उत्‍तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने इस बार भाजपा और आरएसएस को छोड़कर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। आजम खान ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को बच्‍चों के साथ टॉफी खाना चाहिए।

रविवार को एक बयान में आजम खान ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में लोग राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते। मुझे आश्‍चर्य हुआ ऐसा क्‍यों लेकिन यह होता है। आजम ने कहा, ‘वो इतनी मेहनत करते हैं, उन्‍हें अपने साथ लेमन ड्रॉप्‍स और चॉकलेट रखनी चाहिए ताकि उन्‍हें एनर्जी मिलती रहे तथा जब वो बच्‍चों से मिलें तो उन्‍हें चॉकलेट दे सकें।

मालूम हो कि राहुल गांधी पिछले दिनों यूपी दौरे पर थे और बुंदेलखंड के लोगों से वादा किया था कि उनकी आवाज संसद में उठाएंगे। आजम खान ने इस पर कहा कि जनता अब और कांग्रेस की बातों में नहीं आने वाली. (नईदुनिया)

विज्ञापन