नजीब जंग कितनी भी कोशिश करें, लेकिन मोदी किसी मुस्लिम को उपराष्ट्रपति नहीं बनाएंगे: केजरीवाल

kejriwal against bjp

kejriwal against bjp

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नजीब जंग कितनी भी कोशिश करें, लेकिन मोदी किसी मुस्लिम को उपराष्ट्रपति नहीं बनाने वाले हैं.

उन्होंने नजीब जंग को हिटलर बताते हुए कहा कि वे अमित शाह और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नक़्शे कदम पर चल रह हैं.

उन्होंने आगे कहा, ”नजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को मोदी को बेच दिया। पर मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएँगे,जंग जो मर्ज़ी कर लें”

केजरीवाल का ये बयान उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा दिल्ली महिला आयोग में नियुक्त की गई सदस्य सचिव अलका दीवान को हटाने के बाद आईएएस अधिकारी दिलराज कौर को सदस्य सचिव का अतिरिक्त भार सौंप दिया जो केजरीवाल को पसंद नहीं आया.

विज्ञापन