दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को फ़क़ीर बताये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 10 लाख रूपये का सूट पहन कर दुनिया भर में घूमते हैं और फिर भी खुद को फकीर कहते हैं .
केजरीवाल ने इस बारें में ट्वीट कर कहा, मोदीजी आप फकीर हैं ? हर दिन आप कपड़ों की चार नयी जोड़ी पहनते हैं, आप 10 लाख रूपये का सूट पहनते हैं और दुनिया भर में घूमते हैं । लोगों का आपके शब्दों में भरोसा खत्म हो गया है।
मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज़ 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया https://t.co/1cbossMAuT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2016
उन्होंने आगे लिखा कि जनता आपसे लाइन में बिताए एक एक मिनट का बदला लेगी। क्या अपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सजा और बेइमानों को इनाम दोगे?
जनता आपसे लाइन में बिताए एक एक मिनट का बदला लेगी। क्या अपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सज़ा और बेइमानों को इनाम दोगे? https://t.co/Wbvc5EUK5w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2016