10 लाख रू का सूट पहनकर भी मोदीजी खुद को फकीर कहते हैं: केजरीवाल

kejriwal-3_647_051516101802

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को फ़क़ीर बताये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  10 लाख रूपये का सूट पहन कर दुनिया भर में घूमते हैं और फिर भी खुद को फकीर कहते हैं .

केजरीवाल ने इस बारें में ट्वीट कर कहा, मोदीजी आप फकीर हैं ? हर दिन आप कपड़ों की चार नयी जोड़ी पहनते हैं, आप 10 लाख रूपये का सूट पहनते हैं और दुनिया भर में घूमते हैं । लोगों का आपके शब्दों में भरोसा खत्म हो गया है।

उन्‍होंने आगे लिखा कि जनता आपसे लाइन में बिताए एक एक मिनट का बदला लेगी। क्या अपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सजा और बेइमानों को इनाम दोगे?

विज्ञापन