आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुली मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि मुसलमानों को आगे आकार राजनीति मे शामिल होना चाहिए और अपने भविष्य का फैसला खुद को करना चाहिए।
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘‘ मुसलमानों को सचाई स्वीकार करनी चाहिए, जहर के इस घूंट को पीना चाहिए, खड़े होना चाहिए, वापस लड़ना चाहिए, राजनीति में शामिल होना चाहिए।’’
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ आखिरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह जफर की लिखी उर्दू गजल ‘ना किसी की आंख का नूर हूं, ना किसी के दिल का करार हूं’ की कुछ पंक्तियां भी लिखीं।
Na kisi ki aankh Ka Noor hoon ,Na kisi ke Dil Ka qaraar hoon,jo kissi ke kaam Na aasake ,main wo ek mushk I gubaar hoon
Muslims should accept reality drink this poisonous chalice stand up,fight back ,participate in politics become masters of your destiny https://t.co/1ZbIUJyBcd— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 16, 2018
ओवैसी ने उर्दू अखबार में छपी उस खबर का भी बचाव भी किया। जिसमे कहा गया था कि पिछले सप्ताह मुस्लिम विद्वानों के साथ बैठक के दौरान राहुल गांधी ने काँग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताया था।