महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग के बीच मुस्लिमों के लिए शैक्षणिक संस्थानों में भी आरक्षण की मांग ज़ोर पकड़ रही है। रंगनाथ कमेटी की सिफारिश का हवाला देते हुए मुस्लिमों के लिए शिक्षा क्षेत्र में आरक्षण मांगा जा रहा है ताकि पिछड़े मुस्लिम वर्ग का उत्थान हो सके और वह मुख्यधारा में जुड़ सके।
इस सबंध में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कांग्रेस पर आरक्षण न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को कांग्रेस पार्टी की वजह से आरक्षण नहीं मिला है। आजमी ने कहा कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस चाहती मुसलमानों को आरक्षण मिल जाता।
अबू आजमी ने कहा है कि मुस्लिमों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए आजमी ने कहा कि फडणवीस सरकार उन्हीं की सुनती है जिनके पास ताकत है। उन्होंने कहा कि अगर हम मराठाओं की तरह हिंसक होंगे तो हमें गोली मार दी जाएगी।
बता दें कि महाराष्ट्र में मुस्लिमों के लिए शैक्षणिक संस्थानों में उठ रही 5% आरक्षण की मांग को शिवसेना ने सही करार देते हुए राज्य की बीजेपी सरकार की आलोचना की है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मराठा के अलावा धांगड़, मुस्लिम और अन्य समुदायों के आरक्षण की मांग पर भी गौर करना चाहिए। हमारी पार्टी इस मसले पर केंद्र सरकार का पूरा समर्थन करेगी।’
मुस्लिमों को आरक्षण देने के मुद्दे पर उद्धव ने कहा कि यदि उनकी मांग तर्कपूर्ण और जायज है तो उस पर विचार किया जाना चाहिए। AIMIM के विधायक इम्तियाज जलील और सपा नेता अबू आजमी ने शिवसेना के इस कदम का स्वागत किया है।