मुस्लिम महिलाओं की चिंता के बजाय मोदी पहले अपनी बीवी की फ़िक्र करे: उबेदुल्लाह खान आजमी

azmi

तीन तलाक को लेकर देश भर में घमासान मचा हुआ हैं. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के विरोध में हलफनामा दाखिल कर मुस्लिम संगठनों के निशाने पर आ चुके हैं.

इसी बीच पूर्व राज्यसभा सांसद उबेदुल्लाह खान आजमी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमले करते हुए कहा कि ‘मोदी को मुस्लिम महिलाओं की चिंता छोड़ पहले अपनी बीवी की फ़िक्र करनी चाहिए.

आजमी ने आगे कहा कि मैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का पदाधिकारी रहा हूं. केंद्र सरकार मुस्लिम पर्सनल की वैधता को खत्म करने के लिए अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करेगी तो मैं व्यक्तिगत स्तर पर इसका भारी विरोध करुंगा.

तीन बार राज्यसभा सांसद रहें आजमी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. माना जा रहा हैं पूर्वी उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को आजमी के रूप में मुस्लिम चेहरा मिल गया हैं.

विज्ञापन