ट्रिपल तलाक और हज जैसे मुद्दों पर देश को मुसलमानों से संयम बरतने की अपील करते हुए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो संघी अपने बाल नोच लेंगे.
जावेद अली ने कहा कि ”मुसलमानों! तलाक़ और हज की तरह और दो चार मुद्दों पर संयम बरत लो संघी बाल नोंचने लगेंगे.” ध्यान रहे हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने हज सब्सिडी को खत्म कर दिया है. हालांकि मुस्लिमों ने इस कदम का स्वागत ही किया.
इसके अलावा सपा सांसद ने विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एनकाउंटर कराने की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाने पर कहा कि ‘तोगड़िया विलाप ! नागिन ने अब अपने बच्चे खाने शुरू कर दिए.
विज्ञापन