अमरोहा– यह शहर दिल्ली तथा यूपी के मुरादाबाद के बीच स्थित है, जहाँ मुस्लिम आबादी कुल अनुपात का लगभग 73.80% है वहीँ अगर इस शहर की हिन्दू आबादी पर नज़र डाले तो 25.48 % है. शहर की कुल 2015 के आंकड़ों के अनुसार 198,471 है, जिसमे 103,097 पुरुष तथा 95,374 महिलायें शामिल है.
इस बार का निकाय चुनाव काफी रोचक रहा, इस बार निकाय चुनाव में सीट को जनरल (महिला) के लिए अरक्षित कर दिया गया था, इससे पहले यह सीट पिछड़े वर्ग के लिए अरक्षित थी.
जोरशोर से चले चुनाव प्रचार में आरम्भ से ही समाजवादी की जैबुलनिशा की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन कहते है की चुनाव के जब तक नतीजे नही आ जाते तब तक किस्मत कभी भी पलटी मार सकती है. कुछ ऐसा ही इस बार अमरोहा के नगर पालिका चुनाव में हुआ. जहाँ कड़ी टक्कर में भाजपा की शशि जैन ने समाजवादी पार्टी की जैबुलनिशा को मात्र 821 वोटो से हराया.
काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही शशि जैन आगे चल रही थी लेकिन बीच बीच में कुछ ऐसे मौके भी आये जब लगा की जैबुलनिशा इस सीट पर कब्ज़ा जमा सकती हैं, लेकिन शाम होते होते सब नतीजे साफ़ हो गये और शशि जैन को 23,272 वोट तथा जैबुलनिशा को 22,327 वोट प्राप्त हुए. जिससे शशि जैन 945 अधिक वोट प्राप्त हुए और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया लेकिन चूँकि मामला बेहद नजदीकी था इस कारण दुसरे स्थान पर रहीं जैबुलनिशा को अपने वोटों से संतोष नही हुआ जिस कारण वोटो की दोबारा से काउंटिंग करवाई गयी जिसमे मामूली सा अंतर रहा और जैबुलनिशा को इस बार 22,486 वोट तथा शशि जैन को 23,289 वोट प्राप्त हुए, तथा पुन: हुई काउंटिंग में भी शशि जैन ही विजेता घोषित की गयी. इस बार उन्हें 821 वोट अधिक प्राप्त हुए.
गौरतलब है की मुस्लिम बाहुल्य अमरोहा में पिछले कई दशकों से मुस्लिम उम्मीदवार ही नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीतता आ रहा था लेकिन बीजेपी की इस विजयी यात्रा में इतिहास बदल गया.