मुलायम सिंह ने कहा – नहीं चाहते भारत और पाकिस्तान के बीच जंग, बातचीत से हो समाधान

mulay

समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बहुप्रचारित रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद भारत- पाक रिश्तों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं चाहते और चाहते हैं कि जवानों की जान भी न जाए.

उन्होंने कहा, ‘मैं रक्षामंत्री रहा हूं. मुझे पता है कि हमारे पास विश्व की शक्तिशाली सेना मौजूद है. मैं पाकिस्तान के साथ युद्घ नहीं चाहता. सीमा पर जो जवान शहीद होते हैं, वे बहुत बहादुर होते हैं. मैं उनके माता-पिता को सलाम करता हूं. उनकी वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं.”

सपा प्रमुख ने आगे कहा, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. हम नहीं चाहते कि हिन्दुस्तान पाकिस्तान का युद्घ हो, यह भी नहीं चाहते कि जवान शहीद हों. हम चाहते हैं कि इसका बातचीत से हल निकले.

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शहीदों के परिवार से मुलाकात करने की सलाह देते हुए कहा कि  ’मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी आप ऐसे मां-बाप से मिलें, जिनके बेटे देश की रक्षा के लिये शहीद हो गये.’

विज्ञापन