दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी जी के विचार पूरी तरह नकारात्मक हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदीजी के विचार पूरी तरह नकारात्मक हैं. वह खुद कुछ अच्छा नहीं कर सकते और दूसरों को भी नहीं करने देंगे. वह हर चीज को पलट देते हैं.
मोदीजी की पूरी सोच नकारात्मक है। ख़ुद कुछ अच्छा कर नहीं सकते। दूसरे अच्छा काम करते हैं तो overturn करा देते हैं https://t.co/pQFzWIY94l
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2016
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार के कामकाज की कई अहम फाइलों पर उपराज्यपाल बैठे हुए हैं. केजरीवाल ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी सरकार के जनता से जुड़े फैसले को उपराज्यपाल के जरिये रोक रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने 10 अस्पताल बनाने के लिए DDA से जमीन मांगी लेकिन मोदीजी के उपराज्यपाल ने मना कर दिया. क्या हमारी मांग असंवैधानिक है?
AAP govt asked for land for 10 hospitals from DDA. Modi's LG refused. Was our demand illegal? https://t.co/OnN0z808Op
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2016
सबसे आखिरी में अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा कि क्या वो कोई एक सकारात्मक काम ऐसा बता सकते हैं जो मोदीजी या उपराज्यपाल ने दिल्ली के लिए किया हो.
There are numerous decisions of AAP govt of public importance which Modiji wants to be reversed thro LG https://t.co/OnN0z808Op
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2016