मोदी से 2 साल में हाईवे नही बना लेकिन अखिलेश ने 23 महीने में 6 लेन सड़क बना दी

azam-khan

यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने शनिवार को रामपुर में आयोजित एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इशारा में सीएम अखिलेश यादव की तारीफों के पूल बांधे वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला किया.

आजम खान ने अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्रीजी, आप पढ़े-लिखे हैं. जहीन हैं. युवा है पर बहुत शरारती भी हैं. उन्होंने आगे कहा, दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 लाइन की घोषणा की थी, लेकिन अभी वहां पर क़ब्र पर डालने जितनी मिट्टी भी नहीं है और मुख्यमंत्रीजी आपने 6 लाइन की सड़क सिर्फ 23 महीनों में बना कर तैयार कर दी। यह शरारत नहीं तो और क्या है.

वहीँ इस मौके पर आजम खान की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि आजम खान जो बात कहते हैं वह दिल से कहते है, जो काम आप करते हो उसे तो दिल से करते हो लेकिन जब आप स्वागत किसी का करते हैं तो वह भी बड़े दिल से करते हैं,

उन्होंने आगे कहा कि आजम खान की हर बात निराली है, जिस तरह से उन्होंने रामपुर को बनाया है उसे देखकर बहुत सारे लोग चाहेंगे कि उनका भी शहर ऐसा ही बनें.

विज्ञापन