हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कैंलेंडर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बदले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र छापे जाने को लेकर कहा था कि गांधी जी की जगह मोदी जी की तस्वीर कैलेंडर पर लगाई गई है क्योंकि मोदी ज्यादा बड़ा ब्रांड नाम है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हिटलर और मुसोलिनी भी ताकतवर ब्रांड थे. याद रहें कि हिटलर और मुसोलिनी को आधुनिक इतिहास में क्रूरतम तानाशाह माना जाता है.
Hitler and Mussolini were also very powerful brands https://t.co/BdDQtsX0gE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2017
इसी के साथ अनिल विज ने कहा था कि खादी के बाद अब धीरे-धीरे नोटों पर से भी गांधी जी की तस्वीर भी हट जाएगी. जब से महात्मा गांधी की फोटो नोट पर लगी है, तब से नोट की कीमत गिरना शुरू हो गई. हालांकि जब इस बयान पर हो-हल्ला मचा तो उन्हें इसे वापस ले लिया.
महात्मा गांधी पर दिया ब्यान मेरा निज़ी ब्यान है । किसी की भावना को आहत न करे इसलिए मैं इसे वापिस लेता हूँ ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 14, 2017
बीजेपी ने इस पर सफाई देते हुए इसे विज का निजी बयान करार दिया है. हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि ये अनिल विज का निजी विचार है.