पटना। जदयू नेता शरद यादव ने पीएम मोदी को चुनोती देते हुवे कहा है कि हिम्मत है तो बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवाकर दिखाएं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्रियों सहित विपक्ष के सभी छोटे-बड़े नेता सरकार पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं। बिहार में कानून का राज कायम है।
बिहार में नीतीश सरकार पर लालू प्रसाद का कोई दबाव नहीं है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी कानून का राज कायम करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को बिहार चुनाव से सीख लेनी चाहिए। अभी तो बिहार चुनाव के निशान भी अंगुलियों से नहीं सूखे हैं।
उन्होंने सिवान में पत्रकार हत्याकांड की जांच सीबीआइ को सौंपने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का भी स्वागत किया हैं।
विज्ञापन