राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है, वो एक तरफ किक मारते है, तो दूसरी तरफ दूसरा मंत्री, तीसरा मंत्री किसी और तरफ, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीअई) व वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक.’
लालू ने ट्वीट कर लिखा, “मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है. वह एक तरफ किक मारते हैं, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी और तरफ, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीअई) व वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक.’
मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक..
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 15, 2016
इसके साथ ही लालू ने आगे पीएम मोदी को नसीहत देते हुए लिखा कि “धूल में लट्ठ मारना बंद करिए”। आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें। गरीब जनता को तबाह मत करिए।
"धूल में लट्ठ मारना बंद करिए"। आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें। गरीब जनता को तबाह मत करिए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 15, 2016