नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) नीत सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के ‘पूंजीपति मित्रों’ का लगभग आठ लाख करोड़ रुपए का ऋण माफ किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लाभार्थियों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही।
प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा ‘भाजपा सरकार ने मोदी जी के पूंजीवादी मित्रों के 8 लाख करोड़ रुपये के ऋणों को माफ कर दिया है। जो सरकार काला धन रखने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करने का दावा करती है, वह इन लोगों के नामों को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही? किस प्रक्रिया के तहत उनके कर्ज माफ हुए? जब हमारे देश के किसानों पर कर्ज का बोझ है, तो भाजपा ने किस नीति के तहत अपने अमीर दोस्तों का कर्ज माफ किया है? सरकार इन सवालों की अनदेखी नहीं कर सकती।’
जब हमारे देश के किसान कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं तब किस नीति के तहत भाजपा ने अमीर दोस्तों के कर्ज माफ किए?
सरकार इन सवालों से बच नहीं सकती।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 23, 2020
पार्टी महासचिव प्रियंका के इन ट्वीट्स से एक दिन पहले ही कांग्रेस ने मांग की थी कि ऋण माफी की प्रक्रिया की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल गठित किया जाए। इस मामले पर सरकार या बीजेपी ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने पांच वर्षों में ‘सत्ता’ के करीबी मित्रों के सात लाख 77 हजार 800 करोड़ रुपये माफ कर दिए। उन्होंने सवाल किया कि वह किसानों को ऋण में अब तक राहत क्यों नहीं दे सके हैं। मोदी सरकार इसका फायदा उठाने वाले लाभार्थियों के नामों का खुलासा क्यों नहीं कर रही है। बैंकों में लोगों के धन की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है।