500 और 1000 के नोट बंदी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र ने बिना किसी तैयारी के इस योजना को लागू किया, जिसकी वजह से आम लोगों को दिक्कत हो रही है.
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि ऐसे हालात में पीएम को देश में होना चाहिए था लेकिन वो जापान में हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों में कतार है, आम आदमी लाचार है, पीएम जिम्मेदार है. मोदी को न तो यह मालूम है कि घर का खर्च कैसे चलता है और न ही वे यह जानते हैं कब बाजार में आटे, दाल और चीनी का क्या भाव है?
सिब्बल ने कहा कि ये निर्णय जल्दबाजी में लिया गया. देश के साथ मजाक हो रहा है. एटीएम काफी नहीं हैं. ये निर्णय चुनावों को ध्यान में रखकर लिया गया है. सिब्बल ने कहा कि सरकार कालेधन की व्यवस्था पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है, कोई भी राजनीतिक दल इस बात का विरोध नहीं करता. हालांकि, ऐसे फैसला तब करने चाहिए थे जब सारी व्यवस्था सही हो और आम जनता को तकलीफ न हो.
उन्होंने कहा, ‘अगर’अकाउंट मेरा है और पैसा मेरा है तो मुझे लाइन में क्यों लगना चाहिए? क्या यह पैसा मोदी जी का है? क्या यह पैसा बीजेपी या सरकार का है? यह पैसा तो आम जनता का है जो बैंकों में जमा है.