आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर तीन तलाक के मुद्दें को सियासी फायदे के लिए उठाये जाने का आरोप लगाया.
ओवैसी ने कहा कि कुछ राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में वह इसका फायदा उठाना चाह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा देश में करीब 7.36 करोड़ मुस्लिम विवाहित हैं. जिनमे से कोई तलाकशुदा नहीं हैं. सिर्फ एक फीसद ऐसे मुस्लिम हैं जिन्होंने तलाक लिया है. लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए मोदी इस मुद्दे को ‘मन की बात’ में उठा रहे हैं.
ओवैसी ने आगे कहा, तीन तलाक के मुद्दे पर इस्लाम की शरीयत को बदलने की नापाक कोशिश संघ तथा देश की भाजपा सरकार कर रही है. उन्होंने आरएसएस पर भी हमला करते हुए कहा कि देश को आजादी आरएसएस की वजह से नहीं मिली थी बल्कि इसमें हर मजहब और जाति का योगदान था.
इसके अलावा ओवैसी ने इशरत जहां के एनकाउंटर को फर्जी बताया साथ ही इशरत और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.