मोदी जी, ई बताओ 15 लाख कब आयेगा? काहे जनता को बुड़बक बना रहे हो: लालू यादव

104515-lalu-prasad-yadav

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी वादे 15 लाख रूपये को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी, इधर-उधर की बाते छोड़ कर ये बताये कि 15 लाख रूपये कब आयेंगे. उन्होंने आगे कहा कि क्यों जनता को मुर्ख बना रहे हो.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि  ‘अरे मोदी जी, ईधर-उधर, ऊपर-नीचे बहुत बतिया चुके, ई बताओ 15 लाख कब आयेगा? काहे जनता को बुड़बक बना रहे हो.’ इस ट्वीट को लालू यादव के ट्विटर अकाउंट पर पिन टू टॉप भी किया गया है.

वहीँ इससे पहले 25 नवम्बर को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ये गजबे आदमी है। चुनाव के वक़्त ही रिश्तेदारी निकालता है। क्या दूसरे राज्यो से पानी का रिश्ता है? देश के PM हो, भूल क्यों जाते हो।

विज्ञापन