आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी वादे 15 लाख रूपये को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी, इधर-उधर की बाते छोड़ कर ये बताये कि 15 लाख रूपये कब आयेंगे. उन्होंने आगे कहा कि क्यों जनता को मुर्ख बना रहे हो.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘अरे मोदी जी, ईधर-उधर, ऊपर-नीचे बहुत बतिया चुके, ई बताओ 15 लाख कब आयेगा? काहे जनता को बुड़बक बना रहे हो.’ इस ट्वीट को लालू यादव के ट्विटर अकाउंट पर पिन टू टॉप भी किया गया है.
अरे मोदी जी, ईधर-उधर, ऊपर-नीचे बहुत बतिया चुके, ई बताओ 15 लाख कब आयेगा? काहे जनता को बुड़बक बना रहे हो।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 30, 2016
वहीँ इससे पहले 25 नवम्बर को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ये गजबे आदमी है। चुनाव के वक़्त ही रिश्तेदारी निकालता है। क्या दूसरे राज्यो से पानी का रिश्ता है? देश के PM हो, भूल क्यों जाते हो।
ये गजबे आदमी है। चुनाव के वक़्त ही रिश्तेदारी निकालता है। क्या दूसरे राज्यो से पानी का रिश्ता है? देश के PM हो, भूल क्यों जाते हो। https://t.co/9AYKB5NsBM
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016