दलित नेता और गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी ने गुजरात पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके एनकाउंटर की साजिश रच रही है.
‘ADR Police & Media’ नाम के व्हॉट्सएप ग्रुप में दो वीडियो शेयर किए गए, एक वीडियो में नेता की पोशाक पहने एक शख्स को पुलिसवाले पीटते हुए दिखते हैं और दूसरे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साक्षात्कार के दौरान यूपी पुलिस के द्वारा किए जाने वाले एनकाउंटर के सवाल का जवाब देते दिख रहे हैं.
इन वीडियो को शेयर कर अहमदाबाद ग्रामीण के डीएसपी लिखते है कि ”जो लोग पुलिस के बाप बनना चाहते हैं और पुलिस को ‘लखोटा’ बुलाते हैं और जो पुलिस के वीडियो लेते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए आपके जैसे लोगों के साथ पुलिस वैसा ही व्यवहार करेगी. उन्हें सबक सिखा दिया जाएगा. गुजरात पुलिस.” जिसे अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी ने भी फॉलो किया.
इस मामले में अब जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर कहा, ”जिग्नेश मेवानी का एनकाउंटर? यहां उस वेब पोर्टल का लिंक हैं जो व्हॉट्सएप पर हुई बात का खुलासा करता हैं जिसमें दो पुलिसवाले कह रहे हैं कि मेरा अनकाउंटर कैसे किया जा सकता है. क्या आप विश्वास कर सकते हैं?”
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर से टेलीफोन पर हुई बात में जिग्नेश मेवानी ने कहा, ”यह गंभीर मामला है। दो शीर्ष पुलिसवाले संकेत दे रहे हैं कि मैं एनकाउंटर में मारा जा सकता है. मैं डीजीपी, गृह मंत्री और गृह सचिव को शिकायत करने जा रहा हूं.”
हालाँकि अहमदाबाद ग्राणीण के डीएसपी आरबी देवधा का इस बारे में कहना है कि ”मैंने बस मैसेज को कॉपी पेस्ट किया था, जिन्हें दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड किया गया था. इसकी गलत तरीके से व्याख्या हुई. यह निजी मैसेज नहीं था और न ही यह धमकी थी. यह केवल एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में शेयर किया गया था.”