जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी में अमन-चैन और पंडितों की घाटी वापसी का हर संभव प्रयास करने का यकीन दिलाते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों की घाटी में स्थाई वापसी के लिए उनके मन में विश्वास बिठाना जरूरी है और मौजूदा हालात ऎसे नहीं हैं कि वे अपने पैतृक स्थानों पर रह सकें.
जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा ने श्रीनगर के खीरभवानी मंदिर में दर्शन कर जल चढ़ाया और कहा कि मैं कश्मीरी पंडितों से केवल यही अपील करेंगी कि उन्हें हम पर भरोसा करना चाहिए और दुआ करनी चाहिए। हम यहां शांति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के बिना कश्मीर अधूरा है.
उन्होंने कहा कि वे लोग अपने पैतृक स्थानों पर लौटें, उससे पहले उनके बीच विास भरने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा, उनके बीच विास भरने के लिए पहले उन्हें ट्रांजिट शिविरों में लाया जाएगा, जहां हमारे मुस्लिम विस्थापित भी उनके साथ रहेंगे। उनका विास मजबूत होने के बाद वे जहां चाहें, वहां रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात ऐसे नहीं है कि कश्मीरी पंडित अपने पैतृक स्थानों पर रह सकें.