नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में आज दूसरे दिन जेएनयू विवाद और रोहित वेमुला की खुदकुशी का मुद्दा गूंजा। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने रोहित वेमुला की खुदकुशी का मामला उठाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
मायावती ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, इसी तरह के केस सुनने में आ रहे हैं। मायावती ने कहा कि प्रशासन ने अंबेडकरवादी रोहित का इतना शोषण किया की उसे खुदकुशी करने के मजबूर होना पड़ा। पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा को थोपने के लिए अलग-अलग तरीके के हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
हालांकि राज्यसभा कार्यवाही के चेयरमैन पीजी कूरियन ने मायवती से कहा कि इस मुद्दे पर दोपहर 2 बजे चर्चा होगी, मायावती से बैठ जाने को भी कहा लेकिन मायावती लगातार बोलती रहीं। इसके बाद कुछ सांसद वेल तक आ गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।
मायावती के हमले का जवाब देते हुए सरकार की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा और जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। बावजूद इसके मायावती चर्चा से पहले सरकार से बयान देने की मांग करती रहीं। (ibnlive)