PNB घोटाले पर बोली ममता – ‘भगोड़े पैसे चुराकर भाग रहे, आम लोगों का क्या होगा’

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 12 हजार करोड़ के घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि देश से भगोड़े पैसे चुराकर भाग रहे है. ऐसे में आम लोगों की बचत का क्या होगा.

झारग्राम जिले में एक जनसभा में उन्होंने कहा, ‘लोग मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक में हुए धोखाधड़ी के बारे में जानकार हैरान हैं. वहां 11 हजार करोड़ का घोटला हुआ. यह आम लोगों का पैसा था. किसने यह पैसा लिया? किसने इसे खाया?’

उन्होंने कहा, ‘भगोड़े पैसे चुराकर भाग गए लेकिन आम लोगों का क्या होगा. इस तरह के घपलों की अवश्य ही जांच की जानी चाहिए. लोगों के पैसे की सुरक्षा अवश्य ही सुनिश्चित की जानी चाहिए. हम उन्हें यह सुनिश्चित होने तक चैन की सांस नहीं लेने देंगे.’

साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘देखें कि पंजाब नैशनल बैंक में क्या हुआ है. 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है. लोगों की बचत सुरक्षित नहीं है. इसकी विस्तृत जांच की जानी चाहिए.’

केंद्र सरकार द्वारा एफआरडीआई विधेयक के माध्यस से लोगों के पैसे लेने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने इस विधेयक को वापस लेने के लिए वित्त मंत्रालय को दो ‘कड़े पत्र’ लिखे हैं. उन्होंने कहा, ‘वित्त मंत्रालय ने मेरे पहले पत्र को संज्ञान में लिया लेकिन राज्य मंत्री के माध्यम से मुझे जवाब दिया जिसमें बताया गया कि विधेयक से किसी भी चीज पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.’

विज्ञापन