पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार को गूंगी और बहरी बताते हुए कहा कि एक समय जो चाय वाला था, अब पेटीएम वाला बन गया है.
पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को चाय वाला कहते थे लेकिन अब वही मोदी करोड़पति ” पेटीएम’ वाला बन गए हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘‘लोगों की मुश्किलें समझते हुए वेनेजुएला ने नोटबंदी पर निर्णय वापस ले लिया लेकिन मोदी सरकार ने किसी की भी नहीं सुनी. यह गूंगी और बहरी सरकार है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आम लोग समस्या समझते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नहीं समझते. हमें नहीं पता कि वह कब समझेंगे. तब तक देश अकाल की चपेट में होगा.’’ ममता ने कहा, ‘‘लोग अपना ही पैसा निकाल नहीं सकते. हमें नहीं पता कि क्या यह सुरक्षित है.’’
ममता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश की सही स्थिति को नहीं समझते और शोर मचाकर कुछ निजी कंपनियों को बढ़ावा देने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को गरीबों के खून चूसने और कुछ कारपोरेट घरानों से कमीशन लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.