पश्चिम बंगाल में अपने पैरों पर खड़ी हो रही आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को निशाने लिया है।
सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होने कहा कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी से पैसा लेकर काम कर रही है। ये भी हिंदू चरमपंथियों की तरह मुसलिम अतिवादी हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की है कि उन्हें असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
ओवैसी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ नेता लोगों में बंटवारा पैदा कर रहे हैं, उनकी एक पार्टी है जो इसको बढ़ावा दे रही है। ये लोग हैदराबाद से आते हैं और इस इलाके में रैलियां कर रहे हैं। ममता ने कहा कि इस तरह के लोग अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करते हैं, लेकिन आप इनकी बातों में ना आएं।
CAB is another trap like NRC to make legal citizens refugees: Didi
তৃণমূল এর কর্মীরাই আমাদের নেতা দলের সম্পদ: কোচবিহারে দিদি
Read More >> https://t.co/EoA35nakhz pic.twitter.com/lTQEeNbver
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 18, 2019
अल्पसंख्यक समुदाय से अपील करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आपसे कहती हूं कि इन तरह की फोर्स के बहकावे में ना आएं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं हिंदू लोगों से भी अपील करती हूं कि वह हिंदू कट्टरपंथी ताकतों के भी बहकावे में ना आएं।
लड़के/लड़कियों के फोटो देखकर पसंद करें फिर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें