पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त महीने में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की रैली में शामिल होने के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
ममता ने ट्वीट किया, ‘‘लालूजी, हम 27 अगस्त को वहां आने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करते हैं. हम वहां आयेंगे.” लालू प्रसाद ने 14 मई को उनसे कहा था कि वह 27 अगस्त को महारैली का आयोजन करने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने ममता को आमंत्रित किया था. उन्होंने बीजेपी विरोधी सभी दलों को आमंत्रित किया है.
Lalu Ji we accepted your invitation to be there on Aug 27. We will be there https://t.co/oWXw8wxTFo
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 16, 2017
ममता बनर्जी ने लालू के न्योते को ऐसे दिन स्वीकार किया जब लालू प्रसाद और अन्य लोगों की कथित बेनामी संपत्तियों की तलाश में आयकर विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापे मारे.
BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके।लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे।मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
वहीँ बीजेपी ने कहा है कि उससे पहले वह उन्हें जेल भिजवा देगी. जिस पर लालू ने कहा, बीजेपी मेरी प्रस्तावित रैली से पहले जेल भेजकर सोचती है कि मैं मेगा रैली रद्द कर दूंगा. मेरा नाम लालू है और मुझे इन पर दया आती है.”