लालू का विपक्ष को रैली में शामिल होने का आमंत्रण, ममता ने कहा – 27 को आ रही हूं रैली में

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त महीने में बीजेपी  के खिलाफ विपक्ष की रैली में शामिल होने के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

ममता ने ट्वीट किया, ‘‘लालूजी, हम 27 अगस्त को वहां आने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करते हैं. हम वहां आयेंगे.” लालू प्रसाद ने 14 मई को उनसे कहा था कि वह 27 अगस्त को महारैली का आयोजन करने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने ममता को आमंत्रित किया था. उन्होंने बीजेपी विरोधी सभी दलों को आमंत्रित किया है.

ममता बनर्जी ने लालू के न्योते को ऐसे दिन स्वीकार किया जब लालू प्रसाद और अन्य लोगों की कथित बेनामी संपत्तियों की तलाश में आयकर विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापे मारे.

वहीँ बीजेपी ने कहा है कि उससे पहले वह उन्हें जेल भिजवा देगी. जिस पर लालू ने कहा, बीजेपी मेरी प्रस्तावित रैली से पहले जेल भेजकर सोचती है कि मैं मेगा रैली रद्द कर दूंगा. मेरा नाम लालू है और मुझे इन पर दया आती है.”

विज्ञापन