कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बुरे प्रदर्शन को लेकर अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों लेते हुवे कहा है कि चुनाव परिणाम निराश करने वाले हैं। लेकिन अब मंथन करने का समय निकल चुका है। भारतीय राजनीति में वापसी करने के लिए पार्टी को अब मेजर सर्जरी करने की जरूरत है।
Today's results disappointing but not unexpected. We have done enough Introspection shouldn't we go for a Major Surgery ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 19, 2016
उन्होंने आगे कहा, ‘चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए बहुत उत्साहवर्धक नहीं हैं, लेकिन लोकतंत्र में हमें जनता के फैसले का सम्मान करना होता है। दो महत्वपूर्ण राज्य असम और केरल कांग्रेस ने गंवा दिए। तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल में भी हमारा गठबंधन कुछ नहीं कर पाया। असम में हमें सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा और अंतिम क्षणों में हमारे एक वरिष्ठ नेता बीजेपी में चले गए।’
गोरतलब रहे कि पांच राज्यों में से कांग्रेस की असम और केरला में सरकार थी। इन दोनों जगहों पर कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस अब केवल उत्तराखंड, कर्नाटक और नार्थईस्ट के कुछ छोटे राज्यों तक ही सीमित होकर रह गई है.