आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद महेश गिरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सांसद को 0 दिनों तक धरने पर बैठे रहना चाहिए.
उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि महेश गिरी को 20 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठना चाहिए। अरविंद केजरीवाल 15 दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठे थे.”
Mahesh Giri should sit on hunger strike for 20 days. Arvind sat for 15 days.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 20, 2016
उन्होंने आगे कहा ‘‘अरविंद को मधुमेह है। वह 15 दिनों के लिए विरोध स्वरूप दो बार भूख हड़ताल पर बैठे थे। महेश गिरी को कम से कम तीन सप्ताह तक भूख हड़ताल पर बैठना चाहिए।’’ आप नेता ने कहा, ‘‘हत्या के आरोपी धरने पर नहीं बैठते, बल्कि गिरफ्तारी करवाते हैं और पूछताछ में मदद करते हैं.’’
Arvind is diabetic. He sat on hunger protest twice for 15 days. Mahesh Giri should definitely sit on hunger dharna for at least 3 weeks.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 20, 2016
गोरतलब रहें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) में संपत्ति अधिकारी एम.एम. खान की जामिया नगर में 16 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में केजरीवाल ने भाजपा सांसद महेश गिरी की खान की हत्या में संदिग्ध भूमिका बताई है.