राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले किये गए देश के बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे पर घेरते हुए तंज कसा. उन्होंने प्रसिद्ध फ़िल्मी गीत क्या हुआ तेरा वादा, वो क़सम वो इरादा के जरिए सवाल किया कि रोजगार के मुद्दें पर किये गए वादे का क्या हुआ ?
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘क्या हुआ तेरा वादा,वो क़सम वो इरादा..? उन्होंने आगे कहा मोदी ने युवाओ से 2 करोड़ सालाना रोज़गार का वादा किया था? तीन साल मे दो हज़ार को भी रोजगार नही दिया।
क्या हुआ तेरा वादा,वो क़सम वो इरादा..?
मोदी ने युवाओ से 2 करोड़ सालाना रोज़गार का वादा किया था?तीन साल मे दो हज़ार को भी रोजगार नही दिया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017
लालू ने कहा, मोदीजी बताओ, 3 साल मे कितने स्मार्ट सिटी तैयार हुए? सांसदो के गोद लेने से कितने गाँवों की काया पलट हुई? सब गोल-मोल जुमले थे,जुमलों का क्या?
मोदीजी बताओ, 3 साल मे कितने स्मार्ट सिटी तैयार हुए?सांसदो के गोद लेने से कितने गाँवों की काया पलट हुई?
सब गोल-मोल जुमले थे,जुमलों का क्या?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017
उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी निशाने पर लिया और कहा, मोदी और शाह लहर-लहर के नगर-नगर,डगर-डगर घूम-घूमकर चटर-पटर कर केवल गोल-गोल बाते कर रहे है कहीं विकास नही हो रहा. ये हर फ्रंट पर फ़ेल हो चुके है.
मोदी और शाह लहर-लहर के नगर-नगर,डगर-डगर घूम-घूमकर चटर-पटर कर केवल गोल-गोल बाते कर रहे है।कहीं विकास नही हो रहा।ये हर फ्रंट पर फ़ेल हो चुके है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017