लालू का बीजेपी पर हमला – ‘गाय और राम से पेट नही भरा क्या? सेना को तो बक्श दो..’

lalu

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भारतीय सेना को लेकर की जा रही राजनीति के चलते संघ परिवार कीआलोचना करते हुए कहा कि ‘कोई पैसों के दम पर वोट मांग रहा हैं तो कोई सेना के दम पर’

लालू ने ट्वीट कर कहा कि “कोई आर्मी के नाम पर “वोट” मांग रहा है तो कोई “नोट”, दक्षिणपंथियों, शर्म करो..शर्म। गाय और राम से पेट नहीं भरा क्या? सेना को तो बख्श दो..”

साथ ही उन्होंने आगे भारत-पाकिस्तान के बीच की खटास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सेना जिस तरह से सीमा पर सुरक्षा के लिए तैनात रहती है, उनके साहस और अनुशासन को मेरा नमन.

उन्होंने आगे लिखा कि नेता अपनी राजनीति में सेना की बली चढ़ा रहे हैं. कोई वोट के नाम पर तो कोई नोट के नाम राजनीति कर रहे हैं.

विज्ञापन