राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना जोकर से करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी जोकर हैं, वे सिर्फ जोकरई करते हैं, उन्हें कुछ नहीं आता.’
उन्होंने आगे कहा कि “राहुल गांधी भले ही किसान यात्रा के नाम पर उत्तर प्रदेश के हर जिले का दौरा करने के साथ जगह-जगह पर जोकरी कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार एक बार फिर बनेगी.”
उन्होंने कहा कि जनता अब राहुल गांधी की जोकरी में फंसने वाली नहीं है. राहुल तो अयोध्या में हनुमान की शरण में चले गए. वह तो वोट की खातिर राम की शरण में चले गए.
लालू ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने अखिलेश यादव की ओर से युवाओं को मोबाइल फोन बांटे जाने की घोषणा की भी तारीफ की.
विज्ञापन