चारा घोटाले के एक अन्य मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं बल्कि पूरा बिहार उसके साथ खड़ा है.
लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘संगठित हमले और पक्षपातपूर्ण प्रचारतंत्र से सच को झूठ की तरह पेश किया जा सकता है या उसे संदिग्ध बनाया जा सकता है. लेकिन चाहे जो हो जाए भेदभाव और द्वेष का जो मलिन आवरण है वो छंटेगा. आख़िरकार सत्य को ही जीत मिलती है.”
Truth can be made to appear as a lie, as ambiguous or a half lie by concerted onslaught of bias driven propaganda. But blurred layer of bias and hatred will still be removed, come what may! In end Truth will win
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
लालू ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ”शक्तिशाली और ताक़तवर वर्ग हमेशा समाज को शासक और शासित वर्ग में बांटने में कामयाब रहता है. जब कोई निचले तबके से अन्यायपूर्ण सिस्टम को चुनौती देता है तो उसे जानबूझकर सज़ा दी जाती है.”
Powerful people and powerful classes always managed to divide society into ruling and the ruled classes. And whenever anyone from the lower hierarchy challenged this unjust order, they would be deliberately punished https://t.co/oDSIg7e0ie
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
लालू ने एक और ट्वीट में कहा, ”ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं. सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ- लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है. पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे. ना ज़ोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का.”
ध्यान रहे रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू सहित 15 को दोषी करार दिया है. जिनकी सज़ा का ऐलान 3 जनवरी का होगा. इस मामले में कोर्ट ने 7 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है.