बापू की पुण्यतिथि पर लालू का ट्वीट, कहा- देश में असहिष्णुता का दौर

पटना : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें नमन करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आज असहिष्णुता के दौर में देश को उनके आदर्शों के प्रति पुन: समर्पित होने की जरूरत है.

इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर तीन सवाल किए और खुद ही इनके दिलचस्‍प जवाब भी दिये हैं. (prabhatkhabar)

विज्ञापन