लालू ने पीएम मोदी से माँगा जवाब – नोटबन्दी के कारण हुई 50 से ज्यादा मौतों का ज़िम्मेवार कौन?

lalu2

नोटबंदी से जुडी हुई मौतों के लिए अब मामला गर्माता जा रहा हैं. विपक्ष ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए जवाब मांगना शुरू कर दिया हैं. कांग्रेस पहले ही मोदी सरकार से इस मामले को लेकर देश से माफ़ी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर चुकी हैं.

अब राजद के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी इस मामले में प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि नोटबंदी के कारण अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इसके लिए जिम्मेवार कौन है?

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘नोटबंदी के कारण हुई 50 से ज्यादा मौतों का जिम्मेवार कौन? सरकार या अपना स्वयं का सफेद धन बदलवाने या निकलवाने वाला स्वयं? मोदी जवाब दो!’

इससे पहले भी लालू ने केंद्र सरकार पर नोटबंदी को लेकर तीखा प्रहार करते हुए ट्वीट किया था कि पूंजीपति मित्रो को बख्श दिया। इलाज़ करना था सरदर्द का। इन्होंने गरीबों के पेट की सारी आंतें ही निकाल दी। इसलिए कहते हैं नीम हकीम खतरे जान

विज्ञापन