राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोगला प्रधानमंत्री करार दिया हैं. उन्होंने तीखी भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि ‘दोगली पार्टी के, दोगले PM की, दोगली राष्ट्र नीति’
दरअसल. लालू ने बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने एक अखबार की क्लिपिंग को अटैच करते हुए लिखा कि ‘जिस जवान को राष्ट्र सम्मान देना चाहिए उसे सजा दी जा रही है। दोगली पार्टी के, दोगले PM की, दोगली राष्ट्र नीति। अरे, जवानों को तो बख्श दो।’
जिस जवान को राष्ट्र सम्मान देना चाहिए उसे सजा दी जा रही है। दोगली पार्टी के, दोगले PM की, दोगली राष्ट्र नीति।
अरे, जवानों को तो बख्श दो। pic.twitter.com/26iL6aWBeK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 11, 2017
इस ट्वीट के बाद बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि लालू जी, आप अपनी जुबान संभाल लीजिए. अगर बिहार की जनता बौखलाई तो इस बार आरजेडी का नामोनिशान मिटा देगी
लालू जी आप अपना जबान संभाल लीजिये | अगर बिहार की जनता बौखलाई तो इस बार राजद का नामोनिशान मिटा देगी |
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) January 12, 2017