कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीधा निशाना बनाए हुए है. ऐसे में बीजेपी की और से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मौर्चा संभाला हुआ है.
शुक्रवार शाम ट्वीट कर राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने लिखा, एक शख्स जो बेल पर है, कोर्ट का मजाक बना रहा है, लगे रहो भाई, गुजरात फिर भी हारोगे. साल मुबारक.’
A person out on bail mocks the courts. Lage raho Bhai Gujarat phir bhi haroge ? Saal Mubarak https://t.co/WQJI9i1NaH
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 20, 2017
ध्यान रहे राहुल ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह को लेकर कहा था कि मित्रों, शाह-जादे के बारे में न बोलूंगा, न बोलने दूंगा. राहुल ने उसके साथ एक खबर भी टैग की जिसमें अदालत की ओर से लगाई गई रोक के बारे में लिखा गया था.
मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगाhttps://t.co/y9QlHFHFHS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 20, 2017
ध्यान रहे न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमितभाई शाह की स्वामित्व वाली कंपनी का सालाना टर्नओवर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और पिता अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद 16,000 गुना बढ़ गया. यह खुलासा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) में दाखिल किए गए दस्तावेजों से सामने आया है.