नमक की कमी की अफवाह फ़ैलाने के लिए अखिलेश ने RSS और BJP को बताया जिम्मेदार

akhilesh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अचानक से नमक को लेकर फैली अफवाह के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को जिम्मेदार बताया.

ताज होटल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नमक की किल्लत की अफवाह और नोट की अदला-बदली को लेकर हो रही परेशानी के लिए बीजेपी और आरएसएस को किम्मेदार बताते हुए कहा कि देश में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने में भाजपा के साथ आरएसएस के लोग बेहद माहिर हैं.

उन्होंने कहा कि कल देशभर में नमक की किल्लत होने की अफवाह चंद घंटे में इतनी तेजी से फैल गई कि घर का काम छोड़कर नमक बटोरने में लग गए, कुछ लोग तो बोरी-बोरी भर के नमक खरीदने में लग गए. आखिर नमक खत्म होने की अफवाह कौन उड़ा रहा है? यह संभव है कि नए नोट की कमी से जूझ रहे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह अफवाह उड़ाई गई हो?

नोट की अदला-बदली को लेकर हो रही जनता को हो रही परेशानी के बारे में अखिलेश ने कहा,  काला धन कहां है, यह सरकार तय करे, लेकिन आम लोगों को परेशानी न हो. इसलिए हमने केंद्र से अनुरोध किया है कि पुराने नोटों को जमा करने की समय सीमा और बढ़ाई जाए.

विज्ञापन