नई दिल्ली | गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल में कॉलेज में 48 घंटे के अन्दर 30 बच्चो की मौत ने पुरे देश को हिलाकर रख दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई का कहना है की पिछले चार दिनों में अस्पताल में 63 लोगो की मौत हो चुकी है. इनमे एक बच्चा शनिवार को जिन्दगी की जंग हार गया. यह बच्चा इन्सेफ्लाइटिस से पीड़ित था. फ़िलहाल सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए है लेकिन पूरा विपक्ष फिलहाल आक्रमक मूड में है.
आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इस मामले में बेहद ही कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस घटना के लिए सभी राजनितिक दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए कुमार ने कहा की देश में प्रथमिकताये बदलने की जरूरत है. कुमार ने तंज कसते हुए कहा की मंदिर-मस्जिद, गाय से बाहर निकलकर, शिक्षा स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे दो. 30 बच्चो की मौत पर दुःख जताते हुए उन्होंने कहा की ये बच्चे व्यवस्था के गैर जिम्मेदार रुख से मारे गए.
कुमार ने एक के बाद एक ट्वीट कर घटना पर राजनितिक दलों को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने लिखा,’ बेहद दुखद व झकझोरने वाली घटना, दो दिन पहले योगी आदित्यनाथ द्वारा निरीक्षित अस्पताल मे ये आलम है तो प्रदेश के बाकी का हाल समझा जा सकता है.’ कुमार यही नही रुके उन्होंने आगे लिखा ,’मंदिर-मदरसा-गाय से फ़ुर्सत पाकर शिक्षा-स्वास्थ्य-बचपन को भी ज़रा प्राथमिकता दे दो लोकतंत्र के अधिपतियो, 30 बच्चों की मृत्यु? किसी को कोई शर्म?’
शनिवार को भी कुमार विश्वास ने इस मामले में ट्वीट करते हुए राजनीतिक दलों की प्राथमिकताओ पर सवाल उठाये. उन्होंने लिखा,’ 30 बच्चे व्यवस्था के ग़ैर ज़िम्मेदार रुख़ से मारे गए और ये 70 वर्षों की आज़ादी है? क्या हमारे देश को प्राथमिकताएँ बदलने की ज़रुरत नहीं है?’ कुमार आगे लिखते है,’ अतीत के मंदिर-मस्जिद-ताजमहल आज़ादी में योगदान विवाद को ज़िंदा रखे हैं और ज़िंदा भविष्य को मार रहे हैं,वाह री दोगली राजनीति.’
मंदिर-मदरसा-गाय से फ़ुर्सत पाकर शिक्षा-स्वास्थ्य-बचपन को भी ज़रा प्राथमिकता दे दो लोकतंत्र के अधिपतियो😳30 बच्चों की मृत्यु?किसी को कोई शर्म?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2017
30 बच्चे व्यवस्था के ग़ैर ज़िम्मेदार रुख़ से मारे गए और ये 70 वर्षों की आज़ादी है? क्या हमारे देश को प्राथमिकताएँ बदलने की ज़रुरत नहीं है?😓
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 12, 2017
अतीत के मंदिर-मस्जिद-ताजमहल आज़ादी में योगदान विवाद को ज़िंदा रखे हैं और ज़िंदा भविष्य को मार रहे हैं,वाह री दोगली राजनीति #GorakhpurTragedy
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 12, 2017
बेहद दुखद व झकझोरने वाली घटना👎2 दिन पहले @myogiadityanath द्वारा निरीक्षित अस्पताल मे ये आलम है तो प्रदेश के बाकी का हाल समझा जा सकता है😢 https://t.co/2RzzuDXm9U
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2017