जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कान्फ्रेंस की अध्यक्ष बेगम खालीदा शाह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।
खालिदा शाह ने शनिवार को नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक स्व. शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के खिलाफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब मे मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की घोषणा की है।
कश्मीर न्यूज़ सर्विस (केएनएस) से बात करते हुए खालिदा शाह ने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री चौधरी लालसिंह की टिप्पणी की भी निंदा की जिसमें उन्होंने कठुआ के पत्रकारों को मामूली बलात्कार के मामले में ‘गलत कहानी बनाने’ के लिए चेतावनी दी थी।
बता दें कि अमित शाह ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला परिवार की संपत्ति जम्मू-कश्मीर की पूरी आबादी की संपत्ति से अधिक है और यदि जांच की जाती है तो कई आश्चर्यजनक खुलासे सामने हो सकते हैं।