बिग बाजार से कैश मिलने पर केजरीवाल ने मोदी से पुछा , क्या डील हुई है मोदी जी ?

kejriwal-3_647_051516101802

नई दिल्ली | नोट बंदी के बाद पूरा विपक्ष मोदी सरकार के विरोध में खड़ा नजर आ रहा है. कुछ लोग नोट बंदी के फैसले को गलत बता रहे है तो कुछ इसको अमल में लाने में हो रही दिक्कतों पर सवाल उठा रहे है. नोट बंदी के फैसले से देश में मची अफरा तफरी को कम करने के लिए केंद्र सरकार रोज नए नए कदम उठा रही है. इसी बीच खबर मिली है की अब बिग बाजार से भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रूपए निकाले जा सकेंगे.

बिग बाजार से पैसे मिलने के फैसले पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा की पहले रिलायंस , फिर पेटीएम् और अब बिग बाजार , क्या डील हुई है मोदी जी ? यह पहली बार नही है जब केजरीवाल ने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

कल ही केजरीवाल ने मोदी सरकार पर पेटीएम् को लेकर सवाल किया था की नोट बंदी के फैसले के बाद पेटीएम् का कारोबार 200 फीसदी बढ़ा. पेटीएम् से आपका क्या सम्बन्ध है मोदी जी? केजरीवाल लगातार मोदी पर हमला कर रहे है. वो नोट बंदी के फैसले का भी विरोध कर रहे है. केजरीवाल ने नोट बंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.

उधर बिग बाजार में डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रूपए कैश मिलने को जानकार एक महतवपूर्ण कदम बता रहे है. नोट बंदी के बाद बिग बाजार का कारोबार काफी कम हो गया था. इस कदम से बिग बाजार की और लोग जरुर रुख करेंगे जिससे वो वहां मौजूद कुछ सामान भी खरीद सकता है. इसके लिए बिग बाजार ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से करार किया है.

विज्ञापन