केजरीवाल ने पीएम मोदी से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों का कर्ज माफ किए जाने की मांग की. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित अंतर्राज्यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने वाले केजरीवाल ने दाल की कीमतों में वृद्धि का भी मुद्दा उठाया.

केजरीवाल ने इस मामलें में ट्वीट किया, “मैंने केंद्र सरकार से सभी किसानों का कर्ज माफ किए जाने और एम.एस. स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करते हुए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिए जाने का मुद्दा उठाया।”

केजरीवाल ने अगले ट्वीट में कहा, “इसके अलावा मैंने कुछ थोक कारोबारियों द्वारा जमाखोरी के कारण दाल की कीमतों में हुई वृद्धि का भी मुद्दा उठाया।”

केजरीवाल ने इसके अलावा केंद्र से 14वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर दिल्ली को उसका शेष बजट देने के लिए भी कहा, जो केजरीवाल के अनुसार 5,000 करोड़ रुपये है.

विज्ञापन