रवीश को धमकाने पर बोले केजरीवाल – ‘मोदी भक्त गुंडागर्दी पर उतर आए, डरिए मत पलट कर जवाब दीजिए’

arvind1

16 अक्टूबर 2016 को NDTV INDIA के पत्रकार रवीश कुमार नोटबंदी पर हो रही जनता की परेशानी देश और सरकार के सामने ला रहे थे. लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कुछ लोग रवीश के साथ बदतमीजी करने लगे और रिपोर्टिंग करने के लिए धमकाने लगे.

उन्होंने रवीश को धमकाते हुए कहा कि जो दिखा रहे है वो सब गलत है और एक तरफी रिपोर्टिंग कर रहे है, साथ ही उन्होंने मोदी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए.

https://youtu.be/am30IPJihk4

इस मामले पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ”ये विडीओ देखें। मोदी भक्तों की सरेआम गुंडागर्दी। “मोदी, मोदी” नारे लगाकर डराते हैं। अब इनसे डरिए मत। इन्हें पलट जवाब दीजिए और चुप करा दीजिए”

 

विज्ञापन