अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला केंद्र में मोदी सरकार के लिए एक करारा तमाचा है. साथ ही पीएम मोदी को इससे सबक लेना चाहिए.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ” सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार पर एक करारा तमाचा है. उम्मीद है कि मोदी जी इससे सबक लेकर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों में दखलंदाजी बंद करेंगे.”
SC verdict on Arunachal is – Defeat of dictatorship and Victory of democracy.
— ashutosh (@ashutosh83B) July 13, 2016
वहीँ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस मामलें में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी! अब तो लोकतंत्र का सम्मान करना सीखिए. किसी राज्य के लोग अगर अन्य पार्टी की सरकार चुन लेते हैं तो उन्हें सज़ा देना बंद कीजिए.
मोदी जी! अब तो लोकतंत्र का सम्मान करना सीखिए। किसी राज्य के लोग अगर अन्य पार्टी की सरकार चुन लेते हैं तो उन्हें सज़ा देना बंद कीजिए।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 13, 2016