दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन (OROP) की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हरियाणा के एक पूर्व सैनिक ने मंगलवार शाम आत्महत्या करने के बाद राजनीति गर्मा गई हैं. दिल्ली के मुख्यामंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश के सैनिकों से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि मोदी जी ने झूठ बोला OROP लागू कर दिया. अगर OROP लागू हो जाता तो राम किशन जी को आत्म हत्या क्यों करनी पड़ती. मोदी जी सैनिकों से माफ़ी माँगें.
उन्होंने आगे कहा, सैनिक हमारे लिए बॉर्डर पर जान देते हैं। उनका आत्महत्या करना और उनके साथ अन्याय देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली पुलिस द्वारा पूर्व सैनिकों के परिजनों से नहीं मिलने देने पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, अगर अपने राज्य में किसी की मौत पर उप मुख्यमंत्री परिवार को सांत्वना देने जाए तो क्या उसे गिरफ़्तार किया जाएगा? गुंडागर्दी की हद है मोदी जी।