दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा कि मोदी जी ने चुन-चुनकर चमचों की फौज जमा की हैं. केजरीवाल ने कुछ नाम भी जारी किये हैं जिन्हें केजरीवाल ने मोदी का चमचा बताया हैं.
केजरीवाल ने अपने ट्विट में लिखा है कि मोदी जी ने गजेंद्र चौहान, चेतन चौहान, पहलाज निहालनी, अरनब गोस्वामी और स्मृति इरानी के रुप में चमचों की फौज बना रखी है.
Modi ji ne bhi chun chun ke chamchon ki fauj jama ki h- Gajendra Chauhan, chetan chauhan, pahlaj nihalani, arnab goswami, smriti irani
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2016
हाल ही में केंद्र सरकार ने चेतन चौहान को एनआईएफटी का चेयरमैन बनाया है. माना जा रहा है कि केजरीवाल का यह ट्वीट चेतन चौहान के एनआईएफटी का चेयरमैन बनने से सबंधित हैं.