केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला – ‘मोदीजी ने राजनीति के लिए मां को लगाया लाइन में, नहीं किया ठीक’

kejriwal over jnu

kej

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के फैसले पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी द्वारा नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगने पर आलोचना करते हुए कहा कि मोदी जी ने राजनीतिक के लिए मां को बैंक की लाइन में लगा कर ठीक नहीं किया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूँगा, माँ को लाइन में नहीं लगाउँगा’ केजरीवाल ने ट्वीट के साथ ही हीराबेन की लाइन में लगी हुई तस्वीर भी पोस्ट की.

मंगलवार सुबह पीएम मोदी की मां हीराबेन  गांधीनगर के एक बैंक से 4500 रुपए के पुराने नोट बदलवाने आई थी. इस दौरान वह हीराबेन व्हील चेयर पर आईं थी और उनके साथ उनकी मदद के लिए कुछ अन्य लोग भी बैंक में पहुंचे थे.

वहीँ कांग्रेस ने इस बारे में कहा कि देश तो पहले से ही लाइन में लगा था अब पीएम मोदी ने अपनी मां को भी लाइन में लगवा दिया.

विज्ञापन