नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी के बीच की तल्खी जगजाहिर है. आये दिन केजरीवाल. मोदी पर निशाना साधते रहते है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह तल्खी और बढ़ी है. रिलायंस जियो के ऐड में मोदी की फोटो लगाने के बाद . केजरीवाल लगातार मोदी पर हमला कर रहे है.
अपने ताजे ट्वीट में केजरीवाल ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की मोदी जी ने अपने आप को रिलायंस के हाथो बेच दिया है. केजरीवाल ने मोदी पर हमला करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किये. केजरीवाल ने आगे कहा की आजाद हिंदुस्तान में मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने बड़ी ही बेशर्मी से अपने आप को एक औद्योगिक घराने को बेच दिया.
No PM in independent India sold himself so brazenly to a corporate house https://t.co/lflf7WooGp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2016
केजरीवाल यही नही रुके उन्होंने आगे ट्वीट किया की वैसे तो कांग्रेस भी अम्बानी की जेब में थी पर वो छुपकर अम्बानी की मदद करती थी. लेकिन मोदी जी ने रिलायंस जियो की मॉडलिंग करके, बड़े ही गर्व और बेशर्मी के साथ इसकी घोषणा की है की वो खुले आम अम्बानी घराने की मदद करेंगे.
Congress was also in Reliance pocket. But they helped them secretly. Modiji proudly n brazenly announced it by modelling for Jio ad.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2016
केजरीवाल ने आगे कहा की मोदी जी यह अच्छी तरह से जानते है की लोग रिलायंस को पसंद नही करते और यह अभी भी जारी है लेकिन मोदी जी का खुले आम कहना है की मैं रिलायंस का आदमी हूँ और मुझे इससे कुछ फर्क नही पड़ता की कोई क्या सोचता है.
केजरीवाल का पिछले दो दिनों में मोदी पर यह दूसरा हमला है. रिलायंस जियो के ऐड में मोदी जी की फोटो आने के बाद केजरीवाल प्रधानमंत्री पर पूरे हमलावर है. कल उन्होंने मोदी पर आरोप लगाया था की मोदी अम्बानी की जेब में है. केजरीवाल का कहना था की अगर प्रधानमंत्री रिलायंस की मॉडलिंग करेंगे तो किसी भी जांच एजेंसी की क्या हिम्मत जो रिलायंस पर कार्यवाही कर